हैलो बीकानेर, सादुलपुर,मदनमोहन आचार्य। राजगढ़ नगर के धर्म प्रेमी समाजसेवी राजेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्यासे व्यक्ति की प्यास बुझाना सबसे बड़ा धर्म है इसलिए कहा गया है कि जल सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। बिश्नोई राजगढ़ के महता हॉस्पीटल में चैनपुरा छोटा के जनप्रिय पूर्व सरपंच शंकरलाल बिश्नोई की पुण्य स्मृति में आर.ओ मय वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस वाटर कूलर से अस्पताल में आने वाले मरीजो एवं उनके परिजनों के अलावा कृषि उपज मण्डी, वन विभाग तथा राहगीरो को भी मीठा ठण्डा पानी मिलेगा। बिश्नोई ने महता हॉस्पीटल के डाक्टरो व स्टाफ के द्वारा की जा रही मरीजो की सेवा की सराहना की। इस अवसर पर महता हॉस्पीटल के निदेशक डॉ.राकेश शर्मा, प्रबन्धक डॉ.एस.एम.राईका, डॉ.बसन्त दायमा, डॉ.सुनील गोस्वामी, मेडीकल स्टोर इन्चार्ज कपिल शर्मा, सेवन स्टार के सम्पादक मदनमोहन आचार्य, रामकिशन शर्मा, सचिन बिश्नोई, सामाजिक कार्यकत्र्ता लादूराम मेघवाल, राजवीर शर्मा, अश्वनी राईका, राधारानी मिश्रा, अनिता जांगिड़, राकेश ख्याली, इरफान खान, अब्दुल खींची, बिन्टू पूनियां आदि उपस्थित थे।