हैलो बीकानेर,। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा ने सीएम को चिट्ठी लिखकर देवस्थान विभाग में विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्तकर्मियों के स्थान पर प्रशिक्षित बेरोजगारों को लगाने की मांग की है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि देवस्थान विभाग आयुक्त द्वारा विभाग के विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्तकर्मियों के आवेदन की विज्ञप्ति गत दिनों प्रकाशित हुई थी इससे पहले विभाग से इन पदों पर 2013-14 में संस्कृत भाषा के प्रशिक्षित बेरोजगारों के आवेदन लेकर परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन विभाग ने आज तक उस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया और उस परीक्षा को निरस्त कर दिया। अब विभाग उन्हीं पदों पर सेवानिवृत्तकर्मियों को अनुबंध के आधार पर लगा रखा है। प्रशिक्षित संस्कृत बेरोजगारों को वंचित रखना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। एक तरफ राज्य सरकार आजीविका कौशल विकास में पुजक व अर्थकों को प्रशिक्षण दे रही है और दूसरी तरफ अपने ही विभाग में दरकिनार कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ देवस्थान विभाग प्रशिक्षित बेरोजगारों को अनुबंध पर रखने के लायक ही नहीं समझ रहा है तो निजी क्षेत्र में जो सरकार रोजगार का दावा कर रही है वो कैसे सफल होगा पहले शुरुआत सरकार को अपने घर से करनी चाहिए। विभाग की इस कार्यवाही से प्रदेश के संस्कृत बेरोजगारों में भारी रोष है।