Share

हैलो बीकानेर,। ‘मेकिंग ऑफ डिवेलप्ड इंडिया’ फेस्टिवल (मोदी फेस्ट) के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ से वीडियो एलइडी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. सत्यपकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, के. के. बिश्नोई, मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, चम्पालाल गेदर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस रथ ने नत्थूसर गेट, सार्दुल सिंह सर्किल, गंगाशहर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर केन्द्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी।

16 से आयोजित होगी प्रदर्शनी

‘मोदी फेस्ट’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में 16 से 18 जून तक वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ में तीन साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री जन धन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, उज्जवला योजना, फसल बीमा योजना और अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओ की प्रगति से संबंधित लगभग 50 फ्लेक्स आमजन के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे।

झुग्गी झोंपड़ी में चल रही सामाजिक पाठशाला पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को समता नगर की झुग्गी झोंपड़ी में चल रही सामाजिक पाठशाला पहुंचे। उन्हाेंने सामाजिक पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों से बातचीत की तथा अनेक प्रश्न पूछे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्वच्छता के महत्त्व के बारे मे बताया। केद्रीय मंत्री ने इन पलों को ट्विट किया। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि ‘धन्यवाद लक्ष्मण जी मोदी का, जो शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और उन्हें बचपन की सभी खुशियां प्रदान कर रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण मोदी, समता नगर की इस झुग्गी झोंपड़ी में पिछले छह-सात महीनों से प्रतिदिन एक घंटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य मौजूद थे। फोटो राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page