हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों में होने वाली जनरल समस्याओं के तत्काल निराकरण को लेकर गुरूवार सुबह कॉलेज सभागार में समस्त विभागाध्यक्षों,, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारियो, प्रशासनिक एवं लेखाधिकारियों सहित अन्य कार्मिकों की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कॉलेज एवं अस्पातल परिसर में स्वच्छता,, अवांछित मलबे एवं गंदगी को हटाने, अस्पतालों में सीवरेज एवं ड्रेनज व्यवस्था का उचित संधारण, डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की वार्ड एवं ओपीडी में नियमित उपस्थिति, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख स्थानों पर गार्ड की तैनाती, महत्वपूर्ण स्थानो पर सीसीटीवी के माध्यम से सेण्ट्रल सर्विलांस का उचित मोनिटरिंग, सैंपल कलेक्शन, दवा वितरण केन्द्रों की पर्याप्त संख्या में स्थापना, समय पर रोगियों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
ये रहे बैठक में उपस्थित :
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में जन समस्याओं के तत्काल निराकरण करने को लेकर आयोजित हूई बैठक में एसएसबी अधीक्षक तथा कार्यकारी पीबीएम अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन, अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक एवं डॉ. नवरंगलाल महावर, उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. आर.के. सोनी, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. आर.वी.बरार डॉ. नरेन्द्र डारा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. मुकेश बेनिवाल, डॉ. घनश्याम तंवर, डॉ जितेन्द्र आचार्य, डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. गौतम लूणिया, वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, संस्थापन अधिकारी संजय गहलोत, निजी सचिव विनय गोस्वामी, निजी सहायक अनु छाबड़ा, नर्सिंग अधीक्षक सीताराम, ईएमडी इंचार्ज संजय तिवाडी, रवि बजाज, विनय थानवी, मो. रमजान, मो. वारिस निलेश मारू सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।