hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। मांगलिक गीतों की गूंज व गणेश पूजन, हल्दी, हाथकाम व मेहंदी सहित अनेक वैवाहिक रस्मों के साथ माली सैनी वैवाहिक समारोह का आगाज़ सोमवार को हो गया है। उक्त जानकारी के देते हुए माली सैनी वैवाहिक समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बारातियों के स्वागत से लेकर दुल्हन की विदाई तक की व्यवस्थाओं की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।

 

सामूहिक विवाह समारोह में तुलसी-शालिग्राम विवाह तथा 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष मुरली गहलोत ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के भोजन हेतु रसोइयों, पीने के जल कैम्पर व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी दायित्व समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा संभाल लिए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार भी सबसे पहले बारात लेकर पहुंचने वाले दूल्हे का समिति की ओर से अभिनन्दन किया जाएगा।

ये हैं प्रभारी -आयोजन प्रभारी राकेश गहलोत व गौरीशंकर भाटी ने बताया कि बान काउंटर प्रभारी प्रेम गहलोत, बारात स्वागत व समेला प्रभारी चांदरतन तंवर, तुलसीराम पंवार, पार्किंग प्रभारी राकेश सांखला, स्टेज प्रभारी नारायण भाटी, मंच संचालन नंदकिशोर गहलोत, भंडार प्रभारी सुरेंद्र गहलोत, भोजन प्रभारी रतनलाल, राधाकिशन गहलोत व नंदलाल गहलोत, फेरा प्रभारी जुगलकिशोर सोलंकी, राजकुमार पंवार, आगुंतक स्वागत प्रभारी जगदीश सोलंकी, श्याम भाटी, रूम आवंटन प्रभारी मुरली गहलोत, साधु संत स्वागत प्रभारी जगदीश गहलोत, हरीश तंवर, वरमाला प्रभारी जयराम गहलोत, उपहार व्यवस्था प्रभारी मुरलीधर पंवार, कंट्रोल रूम प्रभारी सूरजरतन पंवर, संदीप भाटी व कोष प्रभारी की जिम्मेदारी हुकमचंद सांखला निभा रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page