हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। भ्रष्टाचार को लेकर आये दिन ख़बरें सामने आ रही है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उर्फ़ एसीबी भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती जा रही है ताजा मामला जयपुर का सामने आया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगर निगम ग्रेटर के आदर्श नगर जॉन के स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को मंगलवार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को शिकायत की कि उसके पिता की हाजिरी माफी एवं सफाई कार्य में राहत देने की एवज में देव कुमार प्रतिमाह तीन हजार रुपए के हिसाब से छह हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
मेहरड़ा ने बताया कि इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद देव कुमार को परिवादी से छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही की जा रही है।