हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले के देशनोक से भारतीय सेना के जवान और पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देशनोक ओरण परिक्रमा के दौरान भारतीय सेना के जवान और पुलिस के बीच विवाद हो गया था।
मामला ज्यादा बिगड़ता हुआ देख पुलिस ने भारतीय सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है यह जवान 25 सितम्बर को अनंतनाग में शहीद हुए रामस्वरूप कस्वां के बड़े भाई श्रीराम कस्वां है।
गुरुवार जेगला फांटे के पास ओरण परिक्रमा मार्ग पर तैनात पुलिस जाप्ता के जवानों के साथ सेना के जवान श्रीराम कस्वां की कहासूनी हुई जों देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया की कस्वां गुरुवार को करणी माता की ओरण यात्रा कर रहा था इस दौरान जवान कस्वां पुलिस से उलझ गया और यातायात व्यवस्था में सहयोग नहीं किया।
पुलिस के अनुसार सेना का जवान नो एंट्री में गाड़ी ले जाना चाहता था जिसे रोकने पर उसने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की साथ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की इस दौरान उसके भी सर पर चोट लग गई। भारतीय सेना के जवान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है वही जवान ने भी शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही है।
हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एप एक्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखा की मुख्यमंत्री जी,बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए, विगत दिनों शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के जवान रामस्वरूप जी कस्वा के भाई और भारतीय सेना के एक जवान श्रीराम के साथ देशनोक में पुलिस ने बेवजह मारपीट की है और डंडे से सर फोड़ दिया !
पुलिस ने इरादातन ऐसे घटिया कृत्य को अंजाम दिया है,मामले में FIR दर्ज करवाने के लिए सेना का जवान देशनोक थाने में बैठा है लेकिन FIR दर्ज नहीं की जा रही है ! मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ! के DGP भी संज्ञान लेवे !
View this post on Instagram