हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुलिस थाना हदां में दिनांक 07.11.2024 को परिवादी ने लिखित रिपोर्ट दी कि गत रात्रि दिनांक 06.11.2024 को करीब 10.46 बजे मुझे एक अज्ञात नम्बरों से व्हाटसएप से कॉल आया व मैसेज आया। दिनांक 07.11.2024 को सुबह करीब 8.54 बजे मुझे उसी व्हाटसअप नम्बर से व्हाटसअप कॉल आया।
फिर मुझे उसने बोला की 50 लाख रूपये दो नही तो तुझे और तेरे परिवार को गोलीयों से उडा दिया जायेगा। तुम्होरे पास सिर्फ 24 घंटे का समय है। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा पुलिस थाना हदां में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम व कार्यवाहीः- घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी वृत कोलायत संग्रामसिंह आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी हंदा ओमप्रकाश उनि व दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में साईबर सैल व पुलिस थाना हदां की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया तथा उक्त टीमों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य प्रारम्भ करते हुए उक्त घटना का बारीकी से विश्लेषण का कार्य प्रारंभ किया गया।
पुलिस की टीमों ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की व संदिग्ध व्यक्तियों पर तकनिकी रूप से कार्य किया व आ-सूचना तथा तकनिकी विश्लेषण से मुल्जिमों को चिन्हित किया गया तथा उक्त सभी तथ्यों से अनुसंधान में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले उक्त तथ्यों के अनुसार हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश उनि मय टीम के द्वारा मुल्जिम सतपाल उर्फ सतु को पुणे (महाराष्ट्र) से तथा लालसिंह व विक्रम को बीकानेर से दस्तयाब कर किया गया गिरफ्तार। मुख्य मुल्जिम सतपाल उर्फ सतु की ईतला पर एक अवैध पिस्टल बरामद की गई।
मुल्जिमान से गहन अनुसंधान जारी है। वारदात में अन्य कौन-कौन शामिल है के सम्बंध में अनुसंधान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । दौराने पूछताछ उक्त मुल्जिमानों से मनोवैज्ञानिक रूप से की गई पूछताछ के आधार पर महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये कि परिवादी से व्हाटसअप कॉल कर डरा धमका कर रूपये हड़पना चाहते थे, ताकि उन पैसों से मौज मस्ती कर सके। इसके लिए कई बार उक्त मुल्जिमों द्वारा परिवादी को व्हाटसअप कॉल के जरिये डराया धमकाया गया व परिवादी के घर की रैकी भी की गई थी। मुल्जिम लालसिंह व सतपाल उर्फ सतु पर पूर्व में फायरिंग व आर्म्स एक्ट के भी प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही टीम : ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी हदां, दीपक यादव सउनि साईबर सैल, नैनूसिंह सउनि, प्रकाश हैडकानि, गणेश कानि, मोडाराम कानि, निर्मल कानि, कुलदीप कानि, राणाराम कानि, दीपाराम कानि, श्री करणी कानि।
विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी हदां व दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की विशेष भूमिका रही ।