talks to the media at a press conference to announce the shortlists for the LG ICC Awards 2014 at the ICC Headquarters in Dubai Sports City on November 5, 2014 in Dubai, United Arab Emirates.

Share

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही उन्होंने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले कुंबले के बिना ही टीम इंडिया वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. बता दें कि कुछ दिनों से बोर्ड कोच की तलाश कर रहा है. कुंबले का कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद की बात भी सामने आई थी.

सामने आया विराट-कुंबले का विवाद?
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली अनिल कुंबले को हटाने की बात कर रहे हैं. कुंबले को पिछले साल नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल इस साल जून तक ही था.

टीम के साथ वेस्ट इंडीज नहीं गए
मंगलवार को खबर आई थी कि वह टीम के साथ लंदन से वेस्ट इंडीज नहीं गए. उनके बिना ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना हो गए. पहले कहा जा रहा था कि आईसीसी कमेटी में होने के कारण लंदन में परिषद की मीटिंग के कारण वह नहीं गए. पर बाद में ये बात सामने आई कि उन्होंने बोर्ड को अपना इस्तीफा दे दिया है.

कैसा रहा कुंबले का प्रदर्शन?
अनिल कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती हैं और वह नंबर-1 टीम का रुतबा हासिल कर चुकी थी. कुंबले के कोच रहते भारत ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक गंवाया. इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज भी जीती. कुंबले के नाम 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट दर्ज हैं.

कोच के तौर पर शास्त्री ही विराट की पहली पसंद
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच के तौर पर विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री हैं. वह कुंबले से पहले बतौर डायरेक्टर और कोच टीम इंडिया से जुड़े थे. कोच चुनने की जिम्मेदारी सीएसी की है और इसमें शामिल तीनों सीनियर खिलाड़ी लंबे समय तक कुंबले के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं. इस पूर्व लेग स्पिनर के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए कोच के तौर हटाना बहुत मुश्किल है.

साभार : आजतक

About The Author

Share

You cannot copy content of this page