हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज कल के बच्चे जिस शॉर्टकट के पीछे भाग रहे है उनको बीकानेर की एक बेटी ने साबित कर के बताया है की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। बीकानेर की इस बेटी ने जिसने एक बार नहीं, दो बार नहीं नहीं, तीन बार नहीं जी हाँ चौथी बार लगातार विश्वविद्यालय टॉप किया है।
महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी (5 वर्ष इन्टरग्रेटेड) में अध्ययनरत छात्रा सुहानी दीक्षित लगातार चौथी बार विश्वविद्यालय टॉपर रही हैं। सुहानी ने अपनी सफलता दोहराते हुए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 81.33 प्रतिशत अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में टॉप किया है।
सुहानी पहले भी तीनों सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर रह चुकी हैं। सुहानी फिलहाल नेपाल के काठमांडू स्कूल ऑफ लॉ में 20 दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में भाग ले रही हैं। आपको बता दें सुहानी दीक्षित एडवोकेट विजय दीक्षित और एडवोकेट सुनीता दीक्षित की बेटी है। बेटी की इस सफलता पर परिवार जनों और माता पिता को लोग खूब बधाइयाँ दे रहे है।