Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com                           जयपुर। राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने बजट घोषणा 17.01 (वर्ष 2024-25) के तहत प्रदेश के 158 नगर निकायों में सड़कों से जुड़े 728 कार्यों के लिये कुल 18077.76 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार उदयपुर जिले की सात नगर पालिकाओं के लिये कुल 5.20 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां जारी की गयी हैं। इसमें नगरपालिका फतेहनगर, कानोड़, भीण्डर और ऋषभदेव के लिये 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका खेरवाड़ा, वल्लभनगर एवं मावली के लिये 40-40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है। इससे उक्त नगरपालिकाओं में कुल 12 सड़क कार्य प्रस्तावित हैं।

 

 

इसी प्रकार उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में चित्तौड़ नगरपरिषद के लिये 200 लाख, नगरपालिका निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, बड़ी सादड़ी, कपासन और बेंगू के लिये 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका आकोला के लिये 40 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। राजसमंद जिले में नगर परिषद राजसमंद के लिये 200 लाख, नगरपालिका नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़ के लिये 100-100 लाख और नवगठित भीम नगरपालिका के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत हुये हैं। इसी क्रम में बांसवाड़ा जिले में नगरपरिषद के लिये 200 लाख, कुशलगढ़ एवं परतापुर-गढ़ी नगरपालिका के लिये 100-100 लाख, प्रतापगढ़ नगरपरिषद के लिये 200 लाख रुपये , नगरपालिका छोटी सादड़ी और धरियावाद के लिये 100-100 लाख तथा नवगठित नगरपालिका दलोट के लिये 40 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page