apra mehta

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज भैरव अष्टमी के अवसर पर बीकानेर के नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल के पास स्थित स्व. पंडित मनमोहन किराडू (भैरव उपासक) का शिव शक्ति साधना पीठ पर टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री अपरा मेहता पहुंची। अपार मेहता ने सबसे पहले यहाँ भैरूबाबा के दर्शन किये और फिर प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुई।

अपार मेहता टीवी और बॉलीवुड जगत में के बड़ा नाम है, अपरा मेहता ने टीवी अभिनेत्री के रूप में कई हिट धारावाहिकों में यादगार रोल किया है। अभिनेत्री अपार मेहता ने क्युकी सास भी कभी बहु थी , एक महल हो सपनों का, खिचड़ी, सात फेरे जैसे कई टीवी धारावाहिक किये है।

फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री अपार मेहता ने फिल्म ये तेरा घर ये मेरा घर, चोरी चोरी चुपके चुपके, देवदास और तीस मार खान जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। अपार मेहता का जन्म 13 अगस्त 1960 में गुजरात के भावनगर में हुआ। अपार ने टीवी और बॉलीवुड अभिनेता दर्शन जरीवाला से किया, अपार मेहता की एक बेटी है जिसका नाम खुशहाली है जो अपार मेहता के साथ बीकानेर आई हुई है।

मीडिया से बात करते वक्त अभिनेत्री अपरा मेहता ने कहा की वो धार्मिक है और ज्योतिष पर विश्वास करती है। पंडित प्रदीप किराडू ने मुझे इस शुभ अवसर पर बीकानेर आने का न्योता दिया में इसे अपनी तकदीर मानती हूँ। क्युकी अगर में एक आम इंसान होती तो मुझे यह अवसर नहीं मिलता, मेरा काम लोगों को पसंद आया और आज में यहाँ आ गई। मेरे काम को बहुत सम्मान मिला है।

मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री अपरा ने माना की हां नेपोटिजम तो हर जगह है, देखिये डॉक्टर यही चाहेगा की उसके बच्चे डॉक्टर बने, एकाउंटेंट भी यही चाहेगा तो कलाकार के बच्चे अगर कलाकार बनते है तो इसमें गलत नहीं है। इसमें आपके पहले 50 अंक तो आ जायेंगे लेकिन 51वां अंक लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। कला की लाइन ऐसी है की आप किसी जगह पर बैठ नहीं सकते आपको अपनी खुद की पहचान बनानी पड़ेगी।

महिलाओं के बारे में बोलते हुए अभिनेत्री अपरा ने कहा की हर महिला को अपना अस्तित्व भी बनाना चाहिए और आर्थिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए और अपने पैरो पर खड़े रहना चाहिए जिससे आगे चलकर उसको कोई दिक्कत न आये और अपने पति के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल सके।

बाकि की बातें आप वीडियो में देख सकते है …

About The Author

Share

You cannot copy content of this page