हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा में जीत के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर अंदर खाने खेल चल रहा है। हालांकि एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया है कि 4 दिसंबर की शाम को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। भाजपा की तरफ से पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 5 दिसंबर का ऐलान कर दिया गया है।
भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही भाजपा के चुने हुए विधायक अपने दल का नेता चुन लेते हैं वैसे ही मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। पीटीआई ने सोमवार को भाजपा पदाधिकारी के हवाले से बताया कि 5 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह है तो ऐसे में 4 दिसंबर की शाम को ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद इसका ऐलान होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठकों में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि रूपाणी और सीतारमण 4 दिसंबर को मुंबई में भाजपा के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बैठक में चुने गए उम्मीदवार के नाम को दिल्ली भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लग जाने के बाद यह दोनों निर्वाचित उम्मीदवार की घोषणा करेंगे, जो कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री होगा।