हैलो बीकानेर,। बीकानेर में जन्मी और पढ़ी मिथिला पुरोहित किसी पहचान की मौहताज नहीं है। पिछले 6-7 सालों से मुम्बई में रह कर काम करने वाली मिथिला पुरोहित को अभी तक आप और हमने टी.वी. पर देखा है। मिथिला को हमने ‘मी-आजी और साहेब’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुए’, ‘नैना मन की आंखे’, ‘टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली’ जैसे लोकप्रिय टी.वी. सिरीयलों में देखा है।
राजस्थान के बीकानेर शहर की गलियों में अपना बचपन बिताने वाली मिथिला पुरोहित आज टी.वी और बॉलिवुड में अपनी पहचान बना चुकी है। मिथिला ने पहली फिल्म राजस्थानी की थी। मिथिला से हैलो बीकानेर की फोन पर हुई वार्ता के अनुसार मिथिला ने बताया कि उनकी दुसरी फिल्म ‘वेख बारातां चालिया’ का टीज़र लॉच हुआ है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। पंजाबी स्टार बिन्नू ढिल्लों और सब टी.वी. के लोकप्रिय सिरीयल एफ.आई.आर. फेम कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल, गोविंद नामदेव, मुकेश भट्ट, अमिरदर गिल, रणजीत बावा ने भी अपना अभिनय किया है। ट्रीजर को देखने पर लगा कि यह एक फैमिली, कॉमेडी से भरपूर फिल्म है।
‘वेख बारातां चालिया’ फिल्म की शुटिंग हरियाणा, कुरूक्षेत्र और पटियाला में कि गई है। इस फिल्म में मिथिला का अभिनय बहुत अहम है। फिल्म में मिथिला का नाम ‘ओमवती'(ओमिनी) है। पिछले महिने बीकानेर में’ये बेटियां’ सोंग की लॉचिंग में बीकानेर आयी मिथिला पुरोहित ने हैलो बीकानेर को बताया कि वह अपने शहर बीकानेर को बहुत मिस करती है। ‘वेख बारातां चालिया’ फिल्म के टीज़र को यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
बीकानेर की लाड़ली मिथिला की इस उपलब्धी से मिथिला के फैंस में काफी उत्साह है। बीकानेर से नवीन आचार्य, राहुल व्यास, अमित जोशी, कुलदिप जैन, सुभम जैन, मुकेश आचार्य, तरूण बोड़ा, अशोक बोहरा, दिनेश कच्छावा, शिव कुमार कच्छावा, प्रितम जोशी, पंकज जोशी, मनीष चौधरी, बाबूराज छंगाणी, दिपक देरासरी, ओमप्रकाश भादाणी, नानसा पुरोहित, विकास किराडू, उदय व्यास एवं ‘ये बेटियां’ टीम ने मिथिला को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।