हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब 92 लाख रुपए हड़पने के मामले में वांछित आरोपी को जंक्शन थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इस मुकदमे में तीन जनों के खिलाफ पिछले साल नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस के अनुसार प्रतापसिंह पुत्र मेहरचन्द जाट निवासी भूरानपुरा पीएस टिब्बी ने 6 जून 2023 को मुकदमा दर्ज करवाया कि स्वयं को सरकारी अध्यापक बताने वाले अनिल कुमार जोशी पुत्र सांवरमल जोशी निवासी एफ 95, एफसीआई गोदाम के पास, इन्द्रा कॉलोनी, बीकानेर ने 2016 में मुलाकात के दौरान बताया कि उसकी आरपीएससी बोर्ड में बड़े अधिकारियों के साथ जान-पहचान है।
अगर कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है व नौकरी लगना चाहता है तो उससे मिले, वह उसे नौकरी लगवा देगा। उसने अनिल जोशी पर विश्वास पर अपने परिवार की सुमित्रा, संतोष व जानकार रेणुबाला, भानूप्रताप, अनिता, प्रेम कुमार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों के नौकरी के फार्म भरवा दिए। नौकरी लगवाने के लिए उन्होंने अनिल कुमार जोशी को अलग-अलग समय में 92 लाख 53 हजार रुपए दे दिए।
लेकिन अनिल कुमार जोशी ने किसी भी अभ्यर्थी को नौकरी नहीं लगवाई। रुपए भी लौटाने से इन्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में वांछित आरोपी अनिल कुमार जोशी पुत्र सांवरमल जोशी निवासी एफ 95, एफसीआई गोदाम के पास, इन्द्रा कॉलोनी, बीकानेर को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में अनिल कुमार जोशी की पत्नी ममता शर्मा व पुत्री अनन्या जोशी भी नामजद है। इनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।