हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर (धर्मचन्द सारस्वत) धर्मचन्द सारस्वत आज गौरव पथ पर श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ की भूमि के निकट स्थित चौराहे का नाम सरकारी आदेश से छःन्याति ब्राह्मण सर्कल हो जाने के बाद इसका विधिवत लोकार्पण शिलालेख लगाकर किया गया। लोकार्पण समारोह में लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता पूज्य विमर्शानंद गिरी जी की धार्मिक छत्रछाया में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर के कर कमलों से संपन्न हुआ। पूज्य श्रीविमर्शानंद गिरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मणों के संस्कार सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्पद हैं। यह छः न्याति ब्राह्मण सर्किल आने वाले समय में बीकानेर नगर वासियों को शुद्ध सात्विक संस्कारों से ओतप्रोत करने में मददगार साबित होगा। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महासंघ की भूमि के लिए 40 वर्षों से चल रहे संघर्ष में सैकड़ों छःन्याति ब्राह्मणों का योगदान रहा है उन सभी को मैं नमन करता हूं। आशा करता हूं कि यह छःन्याति ब्राह्मण सर्किल पूरे ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा देने में योगदान देगा।
श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा पूरी दुनिया को शुद्ध सात्विक मार्गदर्शन दिया है। हमारा सौभाग्य है कि बीकानेर जिले में बहुत बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज निवास करता है। यहां कपिल मुनि की तपस्थली और करणी माता के मंदिर जैसे विश्व विख्यात तीर्थ स्थल हैं। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मैं छःन्याति ब्राह्मण समाज की इस भूमि के निकट वाले चौराहे का नामकरण छःन्याति ब्राह्मण सर्किल घोषित करवाने में कुछ सहयोग कर सकी। आगे भी ब्राह्मण समाज के लिए जो भी संभव होगा मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।
महासंघ के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष खेताराम तावणिया ने धन्यवाद भाषण दिया। इनके अलावा श्री कामेश्वर प्रसाद सहल, गोड़ सभाध्यक्ष अजय गोड़, श्री गोपाल उपाध्याय, कौशल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, डॉक्टर पवन दाधीच, जगदीश शर्मा आदि ने समारोह को संबोधित किया। महासंघ महामंत्री ओंकार मल पारीक एवं कोषाध्यक्ष जयदयाल पंचारिया के साथ सम्बद्ध संस्थाओं के उपस्थित अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने मंच संचालन किया। लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में छःन्याति ब्राह्मणों ने भाग लिया।