hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में होली के दिनों में व्यासों के चौक में आयोजित होने वाली उस्ताद जमनादास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत के वरिष्ठ कलाकार रूप शंकर कल्ला का निधन दिनांक 13 दिसंबर को अचानक हृदयाघात से हो गया। 83 वर्षीय कल्ला ने अपना जीवन के कला, संस्कृति और समाजसेवा को समर्पित किया था।

कल्ला शहर की विश्व ज्योति सिनेमा हॉल में 35 वर्ष तक कार्यरत थे। कल्ला शहर के चौथाणी ओझा चौक के पास स्थित कल्ला गली निवासी थे। समाज के लोग रूप शंकर जी कल्ला को अध्यक्ष साब और मनिया भाईजी से संबोधित करते थे। कल्ला ने 12 दिसंबर को अपने बड़े बेटे श्याम सुन्दर कल्ला के दो पुत्रों मतलब अपने दो पौत्रों के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

कल्ला के अचानक निधन से पुष्करणा समाज में शोक की लहर छा गई। कल्ला के समधी वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन आचार्य (सादुलपुर, चूरू) ने बताया कि दोहितों के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में समधी कल्ला जी से मुलाकात हुई थी। इस विकट परिस्थिति में शोकाकुल परिवार को भगवान संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देवे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page