हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com , बीकानेर। शहर में चोरी-पुलिस का खेल बदस्तूर जारी है। जिले भर में चोर पुलिस के लिये चुनौती बने हुए है और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। शहर के नयाशहर थाना इलाके में फिर चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए तीन दुकानों में ताले तोड़ सैंधमारी की है। जानकारी मिली है कि मुरलीधर रोड पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। यहां लक्ष्मी सोलर, राम स्टूडियो और एक अन्य दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया।
यह घटना अलसुबह 4 बजे बताई जा रही है। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर एक नकापोश युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है। चोरी की वारदात के बाद अलसुबह आसपास के लोगों ने दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों के होश उड़ गये और उन्होनें पुलिस को फोन कर इतला दी।
मौके पर पुलिस ने निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। क्षेत्र बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं पर अब शहरवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।