Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                      बीकानेर। शहर में बिजली के मीटर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ बीकेईएसएल का बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। इसी दौरान कंपनी ने पिछले दिन एक व्यक्ति को मीटर से छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कंपनी ने उपभोक्ताओं को सचेत किया है कि चालू लाइन में मीटर से छेड़छाड़ करना जहां मानव जीवन को संकट में डाल सकता है वहीं यह कार्रवाई कानूनी अपराध है। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने मीटर के साथ छेड़छाड़ के मामले में उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई प्रलोभन देकर मीटर से छेड़छाड़ व बिजली चोरी के लिए बोलता है तो उसके बहकावे में नहीं आए। इस तरह के गैर कानूनी कार्य करने दौरान जानमाल की हानि हो सकती है और चोरी पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही व भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 

उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को एक मकान में मीटर से छेड़छाड़ करने का मामला पकड़ा गया। मिली सूचना के अनुसार तेलीवाडा निवासी मोहम्मद इस्माईल के मकान के अन्दर बिजली के मीटर को खोल कर बिजली के मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर को बंद करने की कार्रवाई चल रही थी। रोशन अली उर्फ लाला नाम का व्यक्ति मोहम्मद इस्माईल की उपस्थिति मे चालू बिजली की लाइन में से चालू मीटर खोलकर मीटर के सिस्टम को टेम्पर कर रहा था, जिसका विभाग ने वीडियो भी बना लिया। चौधरी ने कहा कि चालू लाइन से चालू मीटर को खोलकर उसमें छेड़छाड़ करना मानव जीवन को संकट में भी डाल सकता है एवं यह अपराध की श्रेणी में भी आता है।

 

चौधरी ने बताया कि बिजली चोरी रिपोर्ट करने के लिए वाट्सएप न. 9610013354 पर परिवाद दर्ज करा सकते है एवं बिजली संबंधी किसी भी प्रकार के असुविधा के लिए आप संबंधित डिवीजन से संपर्क कर सकते है साथ ही बिजली संबंधी शिकायत करने के लिए उपभोक्ताओं के लिए वाट्सएप चैटबॉट न. 7230044001 एवं हैल्पलाईन न. 01413532000 उपलब्ध है। उपभोक्ता वाट्सएप चैटबॉट न. 7230044001 के जरिए बीकेईएसएल की विभिन्न सुविधाओं को उपयोग में ले सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page