हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। आज सुबह जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जानकारी के अनुसार टैंकर और ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ।
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया है। ब्लास्ट में 40 से ज्यादा गाड़ियां जल गई हैं।
धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद किया गया है। वहीं, ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। अब तक 35 झुलसे लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।