हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। ब्रांडेड व श्रेष्ठ गुणवत्ता के उत्पादों की बेहतरीन रेंज और लजीज फास्ट फूड के साथ गंगाशहर स्थित जैन पी जी कॉलेज मैदान में खरीदारी की धूम मची है। जैन यूथ क्लब की ओर से चौथा वर्धमान ट्रेड फेयर में शनिवार को शहरवासियों ने खरीदारी के साथ गेम्स, झूलों और खाने-पीने का लुत्फ उठाया। क्लब के अध्यक्ष पारस डागा ने बताया कि 19 दिसम्बर को शुरू हुए इस ट्रेड फेयर का रविवार को अंतिम दिन है। मेले के तीन दिनों में लोग खरीदारी करने उत्साह के साथ पहुंचे।
शनिवार को दोपहर बाद तो फूड़ जोन में बच्चों और महिलाओं की भीड़ लगी रही। वहीं युवा वर्ग की भीड़ इलैक्ट्रोनिक गैजेट की दुकानों पर दिखी। महिलाओं और युवतियों ज्वेलरी की दुकानों पर दिखी। फेयर में ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लाइंसेज, फर्नीचर की विशाल रेंज खरीदारी के लिए उपलब्ध है। देश-प्रदेश व स्थानीय नामी औद्योगिक इकाइयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, होजरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, आईटी सेक्टर से सामान, हैंडीक्राफ्ट, गिफ्ट आइटम सहित 216 स्टॉलें लगाई गई।
इसके अलावा सेवा प्रदाता संस्थाएं व व्यक्तिगत स्तर पर अधिवक्ता, चार्टेड एकाउंटेंट, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी स्टॉल भी लगी है पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र बैद ने बताया कि ने बताया कि वर्द्धमान ट्रेड फेयर में नये उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश-प्रदेश व स्थानीय नामी औद्योगिक इकाइयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, होजरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, आईटी सेक्टर से सामान, हैडीक्राफ्ट, गिफ्ट आइटम स्टॉलें लगी हुई है। इसके साथ ही फूडजोन में बीकानेर प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ चाइनीज, दक्षिण भारतीय व देश के अनेक शहरों नामी व्यजनों की स्टॉलें लगी हैं।