Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                            बीकानेर। स्वस्थ दांत से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन। ये बात पवनपुरी साउथ मे स्तिथ ब्लु मून चैरिटेबल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा स्कूल में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए कही। डॉ. गुप्ता ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य बच्चों में दांतों के उचित देखभाल के प्रति सजग कराना और किसी भी प्रकार के समस्या का निदान कराना है। इस शिविर के माध्यम से लगभग 35 बच्चों के दांतों की जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाई भी निःशुल्क बांटी गयी।
शिविर मे दंत चिकित्सक डॉ. निष्ठा अग्रवाल ने सभी बच्चों को दांतों को नियमित दो बार ब्रश करने की सलाह दी और ब्रश करने की वैज्ञानिक पद्धति से भी अवगत कराया। डॉ. निष्ठा ने बच्चों को चॉकलेट, मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद याद से ब्रश करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्हें बताया कि दांतों को कैसे साफ और मसूड़ों को कैसे स्वस्थ रखें।
वहीं, बच्चों को नियमित रूप से दांतों की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। इस शिविर में उनके सहयोगी के रूप में रूपेश जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर को सफल बनाने में स्नेहा शर्मा, रुखसार की भूमिका सराहनीय रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page