हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। देशनोक से बीकानेर की ओर आ रहे बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तेजरासर निवासी आनंद तावणिया ने गंगाशहर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की उसका भाई देवकिशन मोटरसाईकिल पर देशनोक से बीकानेर आ रहा था इसी दौरान उदयरामसर फांटा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद राहगीरों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामले में मृतक के भाई द्वारा दिये गये परिवाद के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक अरुण मिश्रा कर रहे हैं।