Share
हैलो बीकानेर,। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से आयोजित होने वाले वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के पहले चरण में जिले में 305 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। इनकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि अभियान के तहत 18 से 19 वर्ष तक के युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। वहीं पंजीयन से वंचित दिव्यांगों एवं महिलाओं के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के पहल के पहले चरण में जिले के 305 विद्यालयों में शिविर आयोजित होंगे। इनमें फार्म 6, 7, 8 व 8 क भरवाए जाएंगे। अभियान के दूसरे चरण में बीएलओ घर-घर जाकर वंचितों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई करेंगे।
स्वीप के तहत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
भाकर ने बताया कि अभियान के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां होंगी। इनकी शुरूआत 28 जून को जागरूकता रैली से होगी। यह रैली प्रातः 9 बजे तीर्थ स्तम्भ से रवान होगी तथा विभिन्न मार्गों से होती हुई गांधी पार्क पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि रैली में एनसीसी कैडेट तथा काॅलेज विद्यार्थी भाग लेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page