हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया, जिससे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। यह हादसा रायसर गांव में हुआ। एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार ऑटो पलट गया। जिससे रायसर निवासी लक्ष्मणराम नायक की मौत हो गई।
वहीं मदनलाल नाम का व्यक्ति घायल हो गया, जिससे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं, मृतक के शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक व घायल दोनों रिश्ते जीजा-साला बताये जा रहे है।