हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आएं दिन क्षेत्र के अलग अलग कॉलोनियों में चोर बंद मकान या दुकान को निशाना बना रहे है। ताजा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी का है। जहां एक ही रात में फिर से चार मकानों में चोरी की वारदात हुई है। इसको लेकर फिलहाल दो जनों की ओर से ही परिवाद पेश किया गया है।
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जानकारी मिली है कि 7 सी 25 में 25 दिसम्बर की रात को चोरों ने घर में चोरी कर नकदी व आभूषण चुरा लिए। जिसका परिवाद आज मकान मालिक संजय अरोड़ा ने थाने में पेश किया। उन्होंने बताया कि उनकी माताजी अस्पताल में भर्ती है। जिसके चलते वे वहां गये हुए थे।
गुरूवार घर लौटा तो पाया कि मकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर घर से तीस हजार के चांदी के आभूषण व दस हजार की नकदी ले उड़ा। गौरतलब रहे कि पिछले एक पखवाड़े में जेएनवीसी थाना इलाके में एक दर्जन के करीब चोरी की वारदात हो चुकी है। जिसमें से केवल दो वारदातों का खुलासा ही पुलिस कर पाई है।