हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर की जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने आज अपनी ममेरी बहन से दुष्कर्म कर दो साल से फरार आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की 14 मार्च 2023 को पिडीता अपनी माता के साथ थाने में उपस्थित होकर बताया की मैं गुरूनानक गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, श्रीगंगानगर में बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हूँ। मेरे पिताजी दुबई में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी कर रहे है।
बीकानेर में मैं, मेरी मां व बहन के साथ रहती हूँ। 11 मार्च 2023 को मेरी मां गांव गई हुई थी तथा बहन कोचिंग गई हुई थी, करीब दोपहर 3 बजे महेश कुमार पुत्र रामकुमार जाति जाट निवासी सेहनाली पी.एस. रतननगर तहसील व जिला चुरू, जो रिश्ते में मेरा भुआ का बेटा भाई लगता है, घर आया और उसने बताया कि उसके पास मेरे कुछ अश्लील फोटोज व वीडियो है।
उन अश्लील फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर डरा-धमकाकर मुझे अपने साथ ट्रेन में बैठाकर मुझे जबरदस्ती श्रीगंगानगर लेकर गया तथा मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीडिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारीयों ने पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। महेश अहमदाबाद आकृति टाउन शिप वटवा रोड पुलिस थाना नारोल में फ्लेट नम्बर 508 टी ब्लॉक में किराये पर रहता था। पुलिस ने आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवा दिया है।
यह पुलिस टीम का किया गया था गठन : देवेन्द्र उनि उप निरीक्षक, सुशील कानि, रविन्द्र कानि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर