हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर । शहर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना सामने आई है।
देर रात नयाशहर थाना क्षेत्र के पंडित धर्म कांटे के पास फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में सलमान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल सलमान, लोहारों की मस्जिद के पास का निवासी बताया जा रहा है।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक फायरिंग आपसी रंजिश के चलते हुई है, जो दोनों गुटों में पिछले लंबे समय से चली आ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।