
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जयपुर रोड पर हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा बीती रात को हुआ। जहां पिकअप और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार शेरेरा निवासी सुगनाराम नायक (40) की मौत हो गई। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बीती रात को एनएच-11 स्थित धरती धोरा होटल के सामने हुआ। जहां पिकअप और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में शेरेरा निवासी सुगनाराम नायक की मौत हो गई।
गोदारा ने बताया कि सुगनाराम अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बीकानेर से गांव शेरेरा लौट रहा था, इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।