Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                             जयपुर।  राजस्थान में गर्मी का पारा अपना रौद्र रुप दिखाने की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने इस गर्मी को  देखते हुए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। तापमान भी 44 से 45 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान लगाया गया है। आज राजस्थान के  11 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा बताया गया कि आने वाली 11 अप्रैल तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। यह हाल पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हीस्सों में देखने को मिलेगा। कल राजस्थान के  बाड़मेर जिले में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 6, 7, 8 और 9 अप्रैल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव चलने के लिए येलो अलर्ट (चेतावनी) जारी किया गया है।

 

 

आज भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जौधपुर और पाली में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल 7 अप्रैल के लिए भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में अति उष्ण लहर की संभावना जताई गई है। बाकी हिस्सों का हाल आज जैसा ही रहेगा।

 

 

 

8 अप्रैल को अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, चुरू, जालौर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि इन हिस्सों भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जोधपुर में अति उष्ण लहर की संभावना जताई गई है। इस वक़्त राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान 37 से 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में तापमान क्रमशा 42.7 और 41.1 डिग्री दर्ज किया गया है। अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page