Share

हैलो बीकानेर। तीसरे विश्व युवा कौशल दिवस पर आज स्थानीय पुरानी गिनानी स्थित बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कौशल विकास के क्षेत्र में बीकानेर में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला समन्वयक विवेक शर्मा ने बताया कि हाल के दौर में कौशल विकास को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार रहा है। कौशल विकास पर प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 में आरम्‍भ किये गए इस दिवस पर राजस्थान की मुख्यमंत्री का भी खास फोकस है। उन्होंने युवाओं को बताया कि जो अनस्किल्ड युवा है वे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार एवं स्‍व-रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर आजीविका विकास निगम के राजकुमार खत्री द्वारा विभिन्न ट्रेड में युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षणों की जानकारी दी।

फोटो : राहुल व्यास

109HB 111HB

रोजगार विभाग के मुकेश खडगावत ने रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन करवाने की प्रक्रिया बताई एवं घनश्याम मेघवाल ने युवाओं को एनसीएस पोर्टल के लाभ की जानकारी दी। विभाग के विजय व्यास ने अक्षत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे स्नातक युवा जिनकी परिवार की आय दो लाख से कम है, वे रोजगार कार्यालय के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता प्राप्‍त कर सकते हैं। उन्‍होंनें ऑनलाईन आवेदन करने की प्रकिया बताई। विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के नगेंद्र किराडू द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्‍ध रोजगार के अवसरों एवं कौशल प्रशिक्षणों की जानकारी दी गई तथा केन्‍द्र के महेश पुरोहित द्वारा सामूहिक वार्ता के माध्‍यम से युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति के व्यवस्था सचिव अविनाश भार्गव ने कहा कि आज का समय स्वरोजगार का है एवं युवा इस प्रकार के प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page