हैलो बीकानेर, जयपुर। प्रदेश में शराब के कारण बढ़ रही समस्याओं को लेकर संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबडा ने आबकारी आयुक्त श्री ओ पी यादव से वार्ता की ।
पूनम अंकुर छाबडा ने बताया की वार्ता मुख्य रूप से प्रदेश में आठ बजे बाद भी खुलेआम शराब बिक्री को लेकर हुई जिसमें आबकारी आयुक्त ने कठोर कार्यवाही करने की बात कही, वंही पूनम अंकुर छाबडा ने कहा की बिक्री रोकने की और छापा डालने की ज़िम्मेदारी उस इलाके की पुलिस को नहीं देकर पडोसी जिले की टीम को दी जाये जिससे उचित कार्यवाही संम्भव है
पूनम छाबडा ने जयपुर के आमेर, मालवीय नगर, अलवर के रैणी के शराब ठेको को तुरंत स्थानांतरण करने की मांग करते हुए कहा उक्त जगहों पर आम जन लगातार विरोध कर रहे है और विभाग आम जन के विरोध के बावजूद चुप्पी साधे बैठा है।
उक्त सभी ठेको का स्थान्तर किये जाये नहीं तो संगठन आन्दोलन करेगा, आबकारी आयुक्त ने शिघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया । जिस पर पूनम छाबड़ा ने आबकारी आयुक्त का आभार व्यक्त किया।