वीआईपी काफिले की यह हालत तो आम जन का क्या होगा
पहले तो थी नहीं फिर मिली तो ड्राइवर नहीं ,व्यवस्था की तो एंबुलेंस में स्ट्रक्चर नहीं
बिना स्ट्रक्चर की एंबुलेंस पहुंची भाजपा कार्यालय मंत्री को अस्पताल पहुंचाने
मुख्यमंत्री के सामने खुली 108 एम्बुलेंस संचालक कंपनी जीवीके ईएमआरआई की पोल
– चिकित्सा मंत्री पर नाराज हुई CM ने लगाई फटकार कहा ऐसा नही चलेगा
जयपुर से पत्रकार कमलेश शर्मा की स्पेशल रिपोर्ट
होनी को कौन टाल सकता है फिर चाहे वह राजा हो या रंक खैर शनिवार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंत्री, विधायको और सांसदों कि बैठक ले रहे थे तो सासंद एव पूर्व मंत्री सांवर लाल जाट को हार्ट अटैक आ गया एव वे बेहोश हो गए इस कार्यक्रम स्थल पर जयपुर की अशोक नगर लोकेशन की 108 एम्बुलेंस तैनात की हुई थी लेकिन जीवीके कंपनी की लापरवाही के चलते इस एम्बुलेंस पर कोई चालक नहीं था सभी नेतागण बाहरः एम्बुलेस के पास एकत्रित हो गए लेकिन वहां कोई ड्राईवर नही था इस पर मुख्यमंत्री स्वयं भी एम्बुलेंस के नजदीक पहुच गयी एव जीवीके कंपनी की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा मंत्री को खरी खोटी भी सुनाई
जानकारी मिली है चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने जीवीके कंपनी के स्टेट हेड दीपक खरबंदा को भी फोन पर कड़ी फटकार लगाई है इस दौरान सांवरलाल जाट को किसी अन्य एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया
तो आज आखिर इस जान बचाने के नाम पर मोटी कमाई करने वाली कंपनी जीवीके की हकीकत सरकार के मुखिया के सामने भी आखिर आ ही गयी अब तो आखिर सरकार को सोचना चाहिए की ये मुनाफा खोर कंपनी जब इतने बड़े वीआईपी कार्यक्रम में ऐसी घोर लापरवाही कर सकती है तो आमजनता के साथ क्या करती होगी और कैसी सुविधा देती होगी ! बड़े बड़े दावे करने वाली राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने आ जाए इसका लेखक के बाद शायद मुख्यमंत्री साहिबा भी स्तंब हो गई होगी। आम आदमियों की हजारों याचिकाएं ,संवेदनाएं आज शायद आंखो के सामने घूम रही होगी।