hellobikaner.com
Share

हैलो बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को सेठ तोलाराम बाफना एकडेमी में एंत्रेप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (ई.डी.) सेल एवं ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि युवा ‘जॉब देने वाले बनें, ना कि जॉब मांगने वाले’। केन्द्र सरकार इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसाय की शुरूआत के लिए लैण्ड, लेबर और केपिटल के अलावा एंत्रेप्रेन्योरशिप की जरूरत होती है। यह गुण जन्मजात हो सकता है। साथ ही ई.डी. सैल जैसे नवाचार इसमें सहयोगी साबित होंगे। उन्होंने राष्ट्र उन्नति में एंत्रेप्रेन्योरशिप व स्किल के महत्त्व के बारे में बताया।

BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio

श्री मेघवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मन में देश और समाज के प्रति आदर का भाव हो। चरित्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने माता-पिता के सम्मान की सीख दी। इससे पहले उन्होंने ई.डी. सैल और ऑडिटोरियम का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाफना एकेडमी के सीइओ डॉ. पी.एस. वोहरा ने उन्हें ई.डी. सैल की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, श्याम सिंह हाडला, अशोक बोबरवाल, बाफना एकेडमी के ट्रस्टी रतनलाल बाफना, निर्मल बाफना आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात् बालिकाओं ने श्री मेघवाल के साथ ‘सेल्फी’ ली।

फोटो : राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page