हैलो बीकानेर। जयपुर पधारे राजस्थान प्रदेश के प्रभारी कुमार विश्वास द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व राजस्थान की सभी विभानसभाओ में बुथ स्तर तक अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने तथा किशन,अल्पसंख्यक,महिला,अनुसूचित एवं अनुसूचित जन जाति,देहात,विधि और युवा प्रकोष्ठ बनाने के निर्देशों के अनुसार बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षैत्र में आम आदमी पार्टी बीकानेर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लालीबाई पार्क में संगठन विस्तार पर मीटिंग रखी गई। जिसमे बीकानेर आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक श्री दिनेश लाखोटिया को सर्वसम्मति से बीकानेर पश्चिम विभानसभा का अध्यक्ष चुना गया।
तथा अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का प्रभार महिला कार्यकर्ता सुनीता स्योता को दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश लखोटिया ने कहा कि हम देश में आरोप-प्रत्यरोप की राजनीति नही करने आये हैं बल्कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक आम नागरिक के साथ मिलकर व्यवस्था में परिवर्तन लाना हैं। और स्वच्छ राजनीति की स्थापना करनी हैं। विभान सभा पूर्व-प्रभारी श्री अंकुर शुक्ला और सह प्रभारी हनुमान सिंह चौधरी ने पार्टी संगठन एवं आगामी रणनीतियों पर अपने विचार रखे। श्री एस एस शर्मा ने पार्टी से जुड़े नये सदस्यों की जानकारी । बैठक मैं पृथ्वीराज विश्नोई,अखियार काजी,गोपाल पुरोहित, इस्माइल मुगल ललितापंवार,शारदा,लक्ष्मी आदि कार्यकर्ताओ ने भी अपने विचार रखे।