Share

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने मंगलवार को अपने पहले 4G VoLTE फीचर फोन ‘Intex Turbo +4G’ को अपनी Navratna फोन सीरीज में पेश किया है। इस सीरीज में एक 4G VoLTE मॉडल और आठ 2G मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमत 700 रुपए से 1500 रुपए तक है।

अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन की तो 4G VoLTE फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA डिसप्ले दिया गया है। इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें 512एमबी रैम और 4जीबी रोम है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसकी Turbo सीरीज के मॉडल में 2.4-इंच डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही Turbo Shine 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 1400एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में वायरलैस एफएम और इसकी स्टोरेज को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Turbo Selfie 18 डुअल कैमरे के साथ फ्लैश से लैस है। इसमें 1,800एमएएच की बैटरी दी गई है।

अगर बात करें Ultra सीरीज मॉडल की तो Ultra 2400+ में 2,400एमएएच की बैटरी, 2.4-इंच डिसप्ले, फ्लैश के साथ कैमरा और एक्सपेंडेबल स्टोरेज 64जीबी है। वहीं, Ultra Selfie में 2.8-इंच डिसप्ले डुअल कैमरा के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lions G10 में 2.4-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कैमरा, 1,450एमएएच की बैटरी, एक्सपेंडेबल मैमोरी 64जीबी दी गई है। फीचर फोन्स सीरीज ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

साभार : बी जी आर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page