उदयरामसरवासियों ने छात्रों को देखकर खुद किया सफाई कार्य, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर जल संरक्षण व स्वच्छता का दिया संदेश
हैलो बीकानेर। कॉलेज छात्रों को देखकर उदयरामसर ग्रामवासियों व पंचायत समिति में कार्यरत् कार्मिकों ने किया सफाई कार्य। गुरुवार को रामपुरिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों द्वारा गोद लिए गांव उदयरामसर में स्वयंसेवकों ने जैसे ही सफाई कार्य शुरू किया तो उन्हें देखकर उपस्थित ग्रामवासियों के साथ सरपंच सहित कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर छात्रों के साथ सफाई अभ्यिान मंे लगकर गांव के मुख्य चौराहा, पार्क तथा पंचायत समिति कार्यालय की सफाई की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए सरपंच श्री रामेश्वरलाल ने कहा कि छात्रों ने गांव वासियों को सफाई व जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया वह सराहनीय है और ग्राम वासियों से आह्वाहन किया कि वे इन कार्यों को निरन्तर जारी रखें।
बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत गुरुवार को एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. मनीष मोदी व सी.एस. श्रीमाली के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कॉलेज द्वारा गोद लिए उदयरामसर गांव जाकर जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान के समर्थन में रैली निकाली साथ ही गांव के मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य किया।