हैलो बीकानेर । बेसिक पी जी महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल और कॉलेज परिसर में चल रही निरन्तर क्लासों व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं व कॉलेज प्रशासन ने सर्वसम्मति से एक नया नवाचार करने का संदेश देने के लिए आगामी छात्रसंघ चुनाव नही करवाने का निर्णय लिया है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवरामसिंह झांझडिय़ा ने बताया कि छात्रों में नेतृत्व करने की योग्यता सिर्फ चुनावों से ही नहीं आती बल्कि अन्य वाद-विवाद जैसी अन्य प्रतियोगिताओ के माध्यम से भी विकसित हो सकती है। महाविधालय के पूर्व छात्रसंघो और वर्तमान छात्र छात्राओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का यह नवाचार तारीफे काबिल है।
महाविधालय के एमएससी के छात्र रोहित भट्ट, छात्रा अदिति किराडू, निखिल जोशी, तृप्ति रंगा ने सयुंक्त रूप से इसेक सराहनीय कदम बताया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा, अभिषेक थानवी व मनोज व्यास ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा लिया गया यह निर्णय शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों में व आसपास के वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।