Share

हैलो बीकानेर। स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग द्वारा आगामी 9 सितम्बर 2017 को ‘महिला सषक्तिकरण: चुनौतियां एवं संभावनाऐं’ विषय पर राष्ट्र्ीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी राष्ट्र्ीय संगोष्ठी के ब्रोषर का लोकार्पण स्थानीय राजमहल होटल में शनिवार को एसकेआरयू व राजूवास के कुलपित प्रो. बी.आर. छीपा, रामपुरिया होटल प्रा.लि. की निदेषिका   अंजू रामपुरिया, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, डंूगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, कॉलेज सहायक निदेषक डॉ. दिग्गविजय सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सेमिनार संयोजिका प्रो. विमला डुकवाल ने बताया कि इस सेमिनार में देष के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इस एक दिवसीय सेमिनार में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान अध्यक्षा प्रो. चन्द्रकला पाड़िया तथा राजस्थान संस्ृित अकादमी, जयपुर की अध्यक्षा डॉ. जया दवे का सानिघ्य प्राप्त होगा।

सेमिनार सह-संयोजक डॉ. चन्द्रषेखर श्रीमाली ने बताया कि सेमिनार में राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर के प्रोफेसर डेजी शर्मा, डॉ. सुमन मोर्य, वरिष्ठ उद्घोषिका ज्योति जोषी, नारी शक्ति अवार्डी डॉ. दीपा माथुर, षिल्पी शाह, इंटोरप्रन्योर स्वीटी सोनी, समाजसेविका भारती सिंह चौहान, चारू गुप्ता, संपादक कवित नरूका, अभय कमाण्डर की कमल शेखावत, मोटिवेंषनल स्पीकर डॉ. अनिता हाडा, जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर की प्रोफेसर मीनाक्षी मीना, प्रो. कैलाष, समाजसेविका डॉ. कीर्ति भारती, लेखिका संगीता सेठी, गर्ल्स राईजिंग एम्बेसडर पार्वती जांगिड़, कोटा विष्वविद्यालय की प्रो. अनुकृति, अजमेर से प्रो. भारती प्रकाष, बैंगलोर से हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा रानी, अहमदाबाद से प्रीति ‘अज्ञात’, यूपी से अनामिक राजपूत, दिल्ली यूनिवर्सिटी से डॉ. सुनीता, डॉ. चयनिका, समाजसेविका अनुभूति व विदुषी शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के महिलाओं इस सेमिनार में भागीदारी करेंगें।सेमिनार ब्रोषर लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि यह राष्ट्र्ीय सेमिनार से महिला सषक्तिकरण को सम्बल मिलेगा तथा महिलाओं के उत्थान के लिए नये आयाम स्थापित होंगें। उन्होंने कहा कि सेमिनार को सफल बनाने में सहयोग करने वाले अनुकरणीय है। समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती अंजू रामपुरिया ने सेमिनार के सफल आयोजन होने की कामना करते हुए हर संभव सहायता देने की बात कहीं। यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि यह सेमिनार बीकानेर के लिए लाभदायक होगी और महिलाओं को नये आयाम देगी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बेला भनोत तथा सहायक निदेषक कॉलेज षिक्षा निदेषालय डॉ. दिग्गविजयसिंह ने भी सेमिनार में सफल बनाने में सहयोग देने की बात कहीं।ब्रोषर लोकार्पण समारोह में उद्योग जगत से जुडे़ कन्हैयालाल बोथरा, डी.पी. पच्चीसिया, शांतिलाल बोथरा, सी.ए. सुधीष शर्मा, समाजसेविका सुमन जैन, डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित,अर्पिता गुप्ता, लॉयन अर्चना थानवी, षिक्षा जगत से जुड़े डॉ. संजू श्रीमाली, ममता सिंह, दम्पयंती, डॉ. अमित सांघी, कामिनी सिंह, अनिता बिष्नोई, सीमा वलिया, अल्का डॉली पाठक, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. अम्बिका ढाका, गिरिराज खैरीवाल, डॉ. रिचा जोषी, डॉ. रेनु शर्मा, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. जयश्री शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर कमला पूनिया, महिला सलाहकार डॉ. मंजू नागल, चिकित्सा जगत से डॉ. निधि बिन्नाणी, डॉ. प्रीति गुप्ता, खिलाड़ी सुहानी शर्मा, महेष्वरी महिला समाज की दुर्गा मंूधड़ा, तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा मंजू आंजलिया, षिक्षा से जुड़े प्रो. आत्माराम शर्मा, डॉ. मनोज सेठिया, पर्वतारोही सुषमा बिस्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिषंकर आचार्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सेमिनार में सहयोगी महावीर रांका, रोचक गुप्ता, राजेष चूरा व रमनदीप चौधरी ने हर संभव मदद करने की बात कहीं। सभी का धन्यवाद सहयोगी व राजमहल होटल के निदेषक डॉ. नरेष गोयल ने दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page