Share
हैलो बीकानेर। लॉयन्स क्लब उड़ान ने आर्टिमिस अस्पताल गुड़गांव के साथ शनिवार को होटल राजमहल में कैंसर अवेरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया सूचना अधिकारी लायन रेणु जोशी ने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली से पधारे वरिष्ठ ओंकोलोगिष्ट डॉ रणदीप सिंह ने कैन्सर सबंधित जानकारी दी उन्होंने इस जानलेवा बीमारी के लक्षणों उपचार और सावधानी के बारे में विस्तार में बताया तथा लोगो के मन मे पनप रही भ्रान्तियों का निवारण भी किया । कार्यक्रम संयोजीका व क्लब सचिव डॉ गुरजीत ने दी जानकारी के अनुसार डॉ रणदीप अपनी सेवाएं बीकानेर में प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को कोठारी अस्पताल में देंगे। उड़ान के आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता चार्टर अध्यक्ष अर्चना थानवी ने की मुख्य अतिथि डॉ विमला डुकवाल तथा विशिष्ट अतिथि दिनेश आचार्य थे साथ ही डॉ अजय कपूर ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मधु सूदन व्यास, रोग निवारण एवं नशामुक्ति अस्पताल के डॉ हरमीत सिंह, क्लब पैटर्न लायन उमेश थानवी, पुलिस अधिकारी कमला पूनिया नागनेचेजी स्कीम के मुन्ना व्यास व सदस्य गण तथा गुरुद्वारा कमेटी के तारा सिंह जी व  सदस्य याकूब सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने डॉ रणदीप सिंह का जोश खरोश से अभिनंदन व स्वागत किया और बीकानेर के लिए उनका आकर सेवाएं प्रदान करना एक बड़ी उपलब्धि बताई। डॉ मधु अग्रवाल, वरुणा पुरोहित, जमना व्यास, सीमा पुरोहित उषा अग्रवाल, कमला नैन, शकुंतला वर्मा डॉ प्रीति गुप्ता,अनिता बांठिया,डॉ सुषमा बिस्सा,निर्मला गोयल सहित सभी क्लब सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page