शिक्षा, खेल व रोजगार पर हुआ मंथन, खेल मैदान की जताई आवश्यकता
हैलो बीकानेर। शिक्षा, खेल, रोजगार व समाज की चल व अचल सम्पत्ति को लेकर माली समाज द्वारा चेतना यात्रा का शुभारम्भ किया गया। समाज के चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को वार्ड नं. 19 श्रीरामसर के बाबा रामदेव मंदिर में इस चेतना यात्रा का आगाज किया गया। आयोग के सांगीलाल गहलोत ने चेतना यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की समस्त चल व अचल सम्पत्तियों की अलग-अलग कार्यकारिणी भंग करके एक ही कमेटी बनाई जाए व इसका लेखा-जोखा ऑनलाइन किया जाए। आयोग के समन्वयक मिलन गहलोत ने कहा कि समाज के बच्चों के लिए शिक्षा की विशेष व्यवस्था हो। समाज द्वारा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
गहलोत ने कहा कि भ्रूण हत्या, मृत्युभोज, दहेज व अत्यधिक दिखावे के आयोजन जैसी कुरीतियों पर सख्त रोक लगे व सरकार द्वारा मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के समय-समय पर शिविर लगवा कर समाज के लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। पर्यावरण व मां पर काव्य पाठ करते हुए कवि नेमीचन्द गहलोत ने सामाजिक बन्धुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। गहलोत ने खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए समाज से एक खेल मैदान की आवश्यकता जताई। चेतना यात्रा की अध्यक्षता करते हुए तुलसीराम पंवार ने बताया कि सभी ने चेतना यात्रा का समर्थन किया। इस अवसर पर महेश सिंह तंवर ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, नन्दू कच्छावा, हेमन्त कच्छावा, प्रदीप कच्छावा, जीतू बीकानेरी, ओम पंवार, बुद्धाराम गहलोत, गंगाराम गहलोत, भैराराम पंवार, जगदीश सोलंकी, भागीरथ कच्छावा आदि अनेकजन उपस्थित रहे।