Share

– अगले विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों में सबसे बड़े दावेदार

हैलो बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार और युवा नेताओं में सबसे ऊर्जावान अविनाश जोशी ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया । भैरव पूजा के बाद जसोलाई में वी किड्स स्कूल (पूर्व में फतेहचंद दम्माणी बालिका स्कूल) में आयोजित भव्य सहभोज में रिश्तेदारों, शहर के नामचीन लोगों एवं राजनीति में पैठ रखने वाले लोगों की उपस्थिति से शहर में यह चर्चा शुरू हो गई कि भाजपा के अगले उम्मीदवार के रूप में अविनाश जोशी पूरा दमखम रखते हैं ।

सहभोज में आए लोगों ने जन्मदिन के बधाई के साथ ही उन्हें अगले विधायक के रूप में शुभकामनाएं दी हालांकि अविनाश ने विनम्रतापूर्वक इनकार करते हुए कहा कि मैं तो संगठन और समाज की सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा। वैसे तो करीब दो हजार लोगों के इस सहभोज में शहर के लोगों की संख्या अधिक थी लेकिन विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों से भी लोग जोशी को बधाई देने आए। इनमें प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षाविद, मौजूदा और पूर्व पार्षद शामिल हुए। शहर के लोकप्रिय नेता रहे स्व. मक्खन जोशी के पौत्र अविनाश जोशी ने पिछले विधानसभा चुनावों में भी टिकट मांग कर यहां से चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जता दी थी लेकिन हालात और किस्मत की अपनी मर्जी थी कि उन्हें पांच साल इंतजार करना पड़ा।

इस बीच उन्होंने भाजपा के स्टेट कन्वीनर आईटी विभाग के रूप में संगठनात्मक क्षमता दिखाते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी दोनों का विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में अविनाश जोशी एक सक्रिय एंव ऊर्जावान चेहरे के रूप में अपनी दखल रखते हैं। अविनाश जोशी के संपर्कों का लाभ शहर की जनता को भी मिलने लगा है। शहर के लोग अपना दुख-दर्द लेकर जयपुर जाते हैं तो उन्हें अविनाश जोशी हमदर्द के रूप में खड़े मिलते हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र इस बार अपने विधायक के रूप में युवा और ऊर्जावान चेहरे की अपेक्षा करता है। मौजूदा विधायक गोपाल जोशी दो बार शानदार जीत के बाद अब अपनी उम्र के दबाव के कारण चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इस बार लोगों में अलग ही जोश है और वे अब पुराने चेहरों को स्वीकार करने के कतई मूड में नहीं है। ऐसे में अविनाश जोशी को वे अपनी उम्मीद के रूप में देखते हैं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। अविनाश जोशी सोशल मीडिया में सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बाद सबसे लोकप्रिय और सक्रिय है। जन्मदिन पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के बधाई संदेश लगातार मिल रहे थे। आईटी कार्यक्रमों में जोशी लगभग हर जिले में प्रवास कर चुके है, इसलिए उनके पूरे प्रदेश में संपर्क है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page