भोपाल । मध्यप्रदेश में सम्पत्ति के दस्तावेज के ऑनलाइन पंजीयन से महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक कार्यालय को पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3 हजार 947 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह वार्षिक लक्ष्य 3 हजार 900 करोड़ रुपये का 101 प्रतिशत है। राज्य में पिछले वित्तीय वर्ष में 6 लाख 39 हजार 158 सम्पत्ति के दस्तावेज ऑनलाइन पंजीबद्ध किये गये। इसके साथ ही 23 लाख 6 हजार 634 ई-स्टाम्प संपदा पोर्टल के माध्यम से जनरेट किये गये।
पंजीयन की समस्त प्रक्रिया का कम्प्यूटीकरण किया जा चुका है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के अंतर्गत दस्तावेजों की रजिस्ट्री ‘संपदा पोर्टल’ के माध्यम से की जा रही है।