हिसार। हरियाणा के सिरसा में डेरा मामले में 25 अगस्त को हुई हिंसा में बेटे की गिरफ्तारी से परेशान एक व्यक्ति ने आज यहां फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कीर्ति नगर निवासी सुरेन्द्र ने अपने सुसाइड नोट में बेटे की गिरफ्तारी से परेशानी का जिक्र किया है। पुलिस ने सिरसा में 25 अगस्त को हुई हिंसा में सुरेंद्र के बेटे योगेश को गिरफ्तार किया था।
सुरेंद्र के चचेरे भाई चेतन ने दावा किया कि योगेश का डेरे या हिंसा से कोई संबंध नहीं था, वह एक दोस्त के पास था, जब पुलिस उस दोस्त को गिरफ्तार करने पहुंची तो योगेश को भी पकड़ लिया। दूसरी तरफ कीर्तिनगर थाने के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि योगेश को लगभग एक दर्जन डेरा प्रेमियों के साथ हिंसा के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उनके पास लाठी-डंडे मिले थे और योगेश सबसे आगे था। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था जिसके बाद पंचकूला, सिरसा समेत हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी जिसमें लगभग 40 लोग मारे गये थे।