अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा थाना क्षेत्र के बेरला गांव में टटलूबाजों ने नकली सोने के बिस्कुट देकर एक टैक्सी चालक से दो लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद निवासी राहुल गुडग़ांव में टैक्सी चलाता है और तिजारा क्षेत्र के बेरला गांव के आसपास के आरोपियों ने राहुल को फोन पर बताया कि नींव खुदाई के दौरान साढ़े चार किलोग्राम की सोने की सिल्ली निकली है। टटलूबाजों ने सस्ते दामों पर सोना देने का झांसा देकर राहुल को बेरला गांव बुलाकर असली सोने का बिस्कुट बताकर दो लाख रुपए ले लिए।
राहुल ने इन बिस्कुटों की गुडग़ांव ले जाकर जांच कराने पर यह नकली पाये गये। इसके बाद पीड़त ने तिजारा थाने में टटलूबाजों के खिलाफ ठग होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।