Share

चिराग चौहान और दिव्यांशी सर्वश्रेष्ठ तैराक

हैलो बीकानेर। स्थानीय राजीव गांधी तरणताल एमएम ग्राउंड मैदान में राउप्रावि कायमखानी मस्जिद बीकानेर के तत्वावधान में 62वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर के मुख्य अतिथि शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी शिवशंकर चौधरी थे और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति आरएस अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी थे। चौधरी ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि तैराकी में आगे बढ़ते हुए राज्य व राष्ट्र स्तर पर अपना परचम लहराये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि संघ की तरफ से तैराकी आयोजन में हर संभव में मदद करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाध्यापक गोपीकिशन खत्राी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिहन प्रदान किये।

तैराकी प्रशिक्षक गिरिराज जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में रामूराम राउमावि, हंसेरा के प्रथम, अंकुर विद्याश्रम के देव बिस्सा द्वितीय और सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के शशांक सेवक तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर फ्री स्टाइल में क्रमशः चिराग चौहान, रामूराम कुम्हार और शशांक सेवग प्रथम तीन स्थानों पर रहे। 200 मीटर फ्री स्टाइल में शशांक सेवग, देव बिस्सा, युवराज आचार्य प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बैक स्ट्रॉक में चिराग चौहान प्रथम, मुधर स्वामी द्वितीय और लोकेश उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में चिराग प्रथम, मधुर द्वितीय, अगस्तय स्वामी तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में अगस्तय स्वामी प्रथम, भानु प्रताप सिंह द्वितीय और युवराज आचार्य तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में भानुप्रताप प्रथम, युवराज आचार्य द्वितीय और मयंक पुरोहित तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में सोफिया स्कूल की दिव्यांशी चौधरी प्रथम, अक्षता चौधरी द्वितीय व बीकानेर पब्लिक स्कूल की प्रज्ञा मांडन तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर फ्री स्टाइल में दिव्यांशी, अवेक्षा व प्रज्ञा प्रथम तीनों स्थान पर रही। 50 मीटर बैक स्ट्रॉक में दिव्यांशी चौधरी, अक्षता चौधरी, निधि राठौड़ प्रथम तीन स्थान पर रही। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में अवेक्षा चौधरी प्रथम, प्रज्ञा मांडन द्वितीय और पूजा तृतीय रही। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में अक्षता चौधरी प्रथम, अवेक्षा चौधरी द्वितीय व जिया भाटी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन पर शिवशंकर चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी व चंद्रशेखर जोशी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में शाला के रमजान अली ने सभी आगन्तुकों का आभार ंप्रकट किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page