hellobikaner.com
Share

सरकार की पहल से बीकानेर की जनता को होगा लाभ-जोशी

हैलो बीकानेर । सार्वजनिक निर्माण विभाग मत्रंी युनूस खान द्वारा एलिवेटेड रोड की संभावनाओं के मद्देनजर बीकानेर आने, पैदल मौका मुआयना करने और व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनकी भ्रांतियां दूर करने पर भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और महापौर नारायण चौपड़ा ने उनका आभार जताया तथा उनका अभिनंदन किया।

शनिवार देररात जस्सोलाई तलाई स्थित वी किड्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जोशी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बीकानेर के हितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बीकानेर आने की पहल की। उन्होंने विभिन्न दौर में व्यापारियों से बातचीत की और लगभग तीन घंटे तक पैदल चलकर मौका देखा। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड मुख्यमंत्री महोदया का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस संबंध में आमजन की शंकाएं और समाधान दूर करने के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी मंत्री का यह दौरा सकारात्मक रहा। जोशी ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व मंत्री से जयपुर में मुलाकात करते हुए इस संबंध में आग्रह किया था। इस पर तत्परता दिखाते वे बीकानेर आए।

महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार, शहर की दशकों पुरानी इस समस्या के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है। हाल ही में केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने उदयपुर से इसके लिए 650 करोड़ रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनकी शंकाएं मिटाईं, इससे एलिवेटेड रोड की राह और अधिक आसान होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक गेवरचंद जोशी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री का साफा पहनाकर और शाॅल ओढाकर सम्मान किया। वहीं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता और गेवरचंद जोशी का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, उपमहापौर अशोक आचार्य, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रंगा, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष आनंद व्यास, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, हिंदु जागरण मंच के जेठानंद व्यास, युवा मोर्चा के दुर्गाशंकर व्यास, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, भगवती प्रसाद गौड़, ताहिर हुसैन, नरेश जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page