जयपुर। राजस्थान में केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के अवधिपार ऋण जमा कराने पर आगामी इकतीस दिसम्बर दो से नौ प्रतिशत तक ब्याज दर में छूट मिलेगी।
राज्य के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इसके लिए ऋण जमा कराने की तिथि को आगामी इकतीस दिसम्बर तक बढ़ाया गया है। श्री किलक ने बताया कि इस योजना से ऎसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। ऎसे किसानों के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की थी और यह योजना गत तीस जून तक लागू थी। अब ऎसे किसान जो 31 दिसम्बर तक ऋण का चुकारा करेंगे उन्हें दो से नौ प्रतिशत तक ब्याज दर में फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि तीस जून के बाद ऎसे ऋणी जो अपने अवधिपार ऋण जमा करा चुके हैं तथा योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रदेश के लगभग एक लाख 65 हजार किसानों को फायदा होगा और 300 से 400 करोड़ रुपये की किसानों को राहत मिलेगी।