बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर जिले के घड़साना में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने आज पुलिस उपनिरीक्षक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के बीकानेर मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया कि घड़साना तहसील के कांकराला गांव निवासी अमीन खां ने 11 सितम्बर को ब्यूरो के बीकानेर में स्थित मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिजनों के खिलाफ घड़साना के नयी मण्डी थाने में बलात्कार का मुकदमा एक महिला ने दर्ज कराया था। इस मुकदमे में मदद करने और दूसरे पक्ष के सभी व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश करने की एवज में पुलिस उपनिरीक्षक बच्चन सिंह 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का कल सत्यापन कराया गया तो उसमें 25 हजार रुपये मांगने की पुष्टि हो गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के नेतृत्व में ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए सुबह घड़साना में बच्चन सिंह को अमीन खां से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोंच लिया। श्रीमती विश्नोई ने बताया कि ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।