नई दिल्ली। त्योहारों से पहले स्थानीय जेवराती माँग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये चमककर 31 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 200 रुपये चमककर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मामूली तेजी रही। सोना हाजिर 1.35 डॉलर बढ़कर 1,232.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.1 डॉलर की तेजी के साथ 1,337.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु में तेजी आयी है। डॉलर के कमजोर पड़ने से दूसरी मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है। इससे माँग बढ़ने से सोने के दाम बढ़े हैं।
चाँदी में भी तेजी रही। चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 17.91 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुँच गयी।